Home Minister of Madhya Pradesh Narottam Mishra has made a scathing attack on the interim President of Congress, Sonia Gandhi, without naming him. He has targeted Sonia in gestures. Without naming anyone, Narottam Mishra said that he got a WhatsApp asking which mother after Kaikeyi, who is conspiring to get his son abducted.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिना नाम लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है. इशारों-इशारों में उन्होंने सोनिया पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें एक व्हाट्सऐप आया, जिसमें पूछा गया है कि कैकेयी के बाद ऐसी कौन सी मां है, जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलवाने में लगी हुई है.
#NarottamMishra #SoniaGandhi #MadhyaPradesh